'गठबंधन के तहत होगा 2025 का चुनाव' : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा : क्षेत्रीय पार्टियों को हरियाणा-महाराष्ट्र से सीख लेने की जरूरत

Edited By:  |
Reported By:
 Big statement of Purnia MP Pappu Yadav  Big statement of Purnia MP Pappu Yadav

PURNIA :लोकसभा सत्र के बीच संसदीय क्षेत्र आए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आने वाला 2025 का चुनाव गठबंधन के तहत ही होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में क्षेत्रीय पार्टियों को हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी हो लेकिन गठबंधन को तय करने का नेतृत्व राहुल जी के हाथों में हो। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर किसी के पास लड़ने की ताकत है तो वह है राहुल और प्रियंका गांधी इसीलिए बिहार में गठबंधन के नेतृत्व में चुनाव हो लेकिन उसका नेतृत्व कांग्रेस करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी बिहार में 15 जनवरी के बाद अपने संगठन के बिस्तर पर ध्यान केंद्रित करेगी। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पेपर लीक एक पर्याय बन गया है, जिसे रोकने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार जरूरी है।