'सपनों की उड़ान को मिला अहम पड़ाव' : पूर्णिया के पूर्व सांसद का बड़ा बयान, कहा : CM का दौरा उड़ानसेवा शुरू होने की दिशा में साबित होगा मील का पत्थर
PURNIA : आज सपनों के उड़ान को महत्वपूर्ण पड़ाव मिला। विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चूनापुर एयरपोर्ट पर वायु सेना, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्णिया से हवाई सेवा आरम्भ होने की दिशा में अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी तकनीकी अड़चन को दूर करने और निर्माण कार्य की दिशा में प्रगति लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
उन्होंने केंद्र सरकार को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दोहराया। निश्चित रूप से यह बैठक हवाई सेवा आरम्भ होने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। ये बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद बयान जारी कर कही है।
संतोष कुशवाहा ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है, इसे समझने की जरूरत है लेकिन कुछ लोग अलाद्दीन का चिराग लेकर घूमते हैं, मानो कि चिराग से जिन्न निकलेगा और तीन महीने में पूर्णिया से नागरिक विमान सेवा आरम्भ हो जाएगा। उड़ान-सेवा की दिशा में राज्य सरकार और केंद्र सरकार सतत प्रयासरत है, काफी प्रगति हुई है और यह सपना पूरा भी होगा, यह भी तय है। अब तक जो भी प्रगति हुई है, वह केंद्र और राज्य सरकार की ही देन है।
संतोष कुशवाहा ने कहा कि मेरे कार्यकाल में ही एयरपोर्ट का डीपीआर का टेंडर हो चुका है। इसके बाद अन्य प्रक्रिया आरम्भ होगी लेकिन कुछ लोग नाखून कटाकर शहीद का दर्जा चाहते हैं। पहले उनके कार्यकाल में विकास हुआ या विनाश यह सीमांचल ही नहीं, कोसी की जनता भी जानती है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के प्रति समर्पण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश जी को किसी हवा-हवाई शख्स के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है।
संतोष कुशवाहा ने कहा कि काझा कोठी के जीर्णोद्धार कार्य को मुख्यमंत्री जी ने देखा है। मैंने और बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह जी ने मुख्यमंत्री से काझा कोठी को मिथिला हाट के तर्ज पर विकसित कराने का आग्रह किया है और उनका सकारात्मक आश्वासन भी मिला है। पूर्णिया विकास पथ पर सतत अग्रसर है और यह सिलसिला जारी रहेगा।
इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, जेडीयू नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, हरि प्रसाद मण्डल, महेश्वरी मेहता, नीलू सिंह पटेल, संजय राय, उपेन्द्र सिंह,भोला कुशवाहा, राजेश गोस्वामी, अमरेन्द्र कुशवाहा, राजू मंडल, सुनील मेहता, शैलेंद्र मंडल, संजय कुमार बबलू आदि मौजूद थे।