Bihar News : पूर्णिया में नगर पंचायत की लापरवाही से फैल रहा जहरीला धुआं, लोग बीमार
पूर्णिया:-यह जो नजारा आप देख रहे हैं यह नजारा बनमनखी डंपिंग यार्ड का है। जहां एक तो बनमनखी नगर पंचायत के वार्ड नंबर10और16में धरहरा के बगल में नगर पंचायत बनमनखी द्वारा डंपिंग यार्ड बना दिया गया है। वहीं उस डंपिंग यार्ड में कचरा गिराने के बाद उस कचरा और प्लास्टिक में आग लगा दिया जाता है । जिससे निकलने वाले जहरीले धूआ आसपास के लोगों को परेशान किए हुऎ है।

स्थानिया लोगों का कहना है की इस जहरीले धूए के कारण गांव के बुढे बुज़ुर्गों और बच्चों को तरह-तरह की बीमारी हो रही है। कोई दमा खांसी से परेशन है तो किसी को सास की बीमारी हो रही है। ऐसे में प्रशासन को इस पर रोक लगानी चाहिए।

वहीं जीएमसीएच के अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार का कहना है कि प्रदूषण के कारण कई तरह की बीमारियां होती हैं। उन्होंने बताया कि प्रदूषण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण धुआं है। लोग कचरे में आग लगा देते हैं फैक्ट्रियों से धुआं निकलता है और पुराने वाहनों से भी काफी धुआं निकलता है। इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ता है। अगर समय रहते इसे नहीं रोका गया तो आने वाले समय में यह मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक साबित होगा।

इन दिनों सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूर्णिया भी प्रदूषण की मार झेल रहा है। कचरे में आग लगाना और फैक्ट्रियों से निकलने वाला जहरीला धुआं इसकी बड़ी वजह है। अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगी तो भविष्य में यह स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। इसलिए प्रशासन और सरकार को जल्द सख्त कदम उठाने की जरूरत है।






