BREAKING NEWS : इंडो-नेपाल और भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा के लिए 249 जवान तैयार

Edited By:  |
249 personnel are ready to secure the Indo-Nepal and India-Bhutan borders. 249 personnel are ready to secure the Indo-Nepal and India-Bhutan borders.

डेस्क:- सशस्त्र सीमा बल (SSB) के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र सुपौल में मंगलवार को 10वें बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (BRTC) का दीक्षांत परेड समारोह गरिमा, शौर्य और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। बल मुख्यालय नई दिल्ली के महानिरीक्षक सोमित जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा, जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस सहितSSB के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

समारोह की शुरुआत निशान टुकड़ी के आगमन के साथ हुई जिसके पश्चात नव आरक्षियों द्वारा राष्ट्र सेवा एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली गई। प्रशिक्षुओं की सुसंगठित मार्च-पास्ट ने परेड मैदान में उपस्थित दर्शकों को प्रभावित किया। मुख्य अतिथि ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।


देश के विभिन्न राज्यों से प्रशिक्षण प्राप्त कर पासआउट हुए कुल 249 नव आरक्षियों ने परेड के दौरान अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सामूहिक पीटी, मल्लखंभ, वॉल्टिंग हॉर्स और बेयोनट फाइटिंग की प्रस्तुतियों ने माहौल रोमांचकारी बना दिया। दर्शकों ने जवानों की फुर्ती अनुशासन और दृढ़ संकल्प की सराहना की।


अपने संबोधन में आईजी सोमित जोशी ने कहा किSSB भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ आपदा राहत और मानव सेवा में भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने नव आरक्षियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ देश सेवा करने की प्रेरणा दी।


इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग छात्र-छात्राएं और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। समारोह ने युवाओं को देश सेवा के लिए सुरक्षा बलों से जुड़ने का संदेश दिया। अनुशासन परिश्रम और साहस के दम पर भविष्य निर्माण और देश की सुरक्षा में योगदान देने की सीख इस दीक्षांत समारोह ने समाज को दी।