मैं ज़िंदा हूँ : भू माफियाओं ने ज़िंदा फौज़ी का बनवा दिया डेथ सर्टिफिकेट, डीएम रौशन कुशवाहा ने दिया जाँच का आदेश

Edited By:  |
Land mafia created a death certificate for a living soldier; District Magistrate Roshan Kushwaha has ordered an investigation. Land mafia created a death certificate for a living soldier; District Magistrate Roshan Kushwaha has ordered an investigation.

समस्तीपुर:-बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां जमीन हड़पने की नीयत से भू माफियाओं ने एक रिटायर्ड आर्मी को कागजों में मृत घोषित कर दिया। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी63वर्षीय अरुण कुमार ठाकुर खुद के जिंदा होने का प्रमाण लेने के लिए अंचल से लेकर कलेक्ट्रेट तक चक्कर लगा रहे हैं।


रिटायर्ड फौजी अरुण कुमार ठाकुर समस्तीपुर के डीएम को भी इससे संबंधित एक आवेदन सौंपा है। जहां उन्होंने खुद को जीवित और स्वस्थ बताया हैं, लेकिन कागज पर वह मर चुके हैं। पिछले कुछ महीनों से वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं ताकि अधिकारियों को यह विश्वास दिलाया जा सके कि वह जीवित हैं। सीने पर खुद के जिंदा होने का तख्ती लगाकर वह गांव में घूम रहे हैं। तख्ती पर उन्होंने "मैं जिंदा हूं...लिखकर खूद को जिंदा होने का सबूत दे रहे हैं।


एक फैक्ट है कि यदि आप मर चुके हैं तो आप जमीन के मालिक नहीं हो सकते हैं। इसके चलते आजादी के बाद से अब तक न देश में अनगिनत मामले दर्ज किए गए हैं। जिंदा होने बावजूद लोगों को उनकी संपत्ति से बेदखल कर दिया गया है।


अरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि वे वर्ष2003 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। दो साल पहले पत्नी का निधन हो चुका है। उनके दो बेटे नीतीश कुमार और गंगेश कुमार हैं। अरुण ठाकुर के अनुसार, गांव के कुछ भू माफियाओं ने उनकी जमीन हड़पने के उद्देश्य से वर्ष2014 में फर्जी तरीके से उनका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया। इसकी जानकारी उन्हें पिछले हफ्ते तब मिली, जब कुछ लोग उनकी खेत की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से जमीन पर कब्जा की सूचना मिलने के बाद उन्होंने अपनी बड़ी बहू चिंतामणि को मौके पर भेजा।


मौके पर पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि अरुण ठाकुर को कागजों में11 साल पहले मृत घोषित किया जा चुका है। इसके बाद एक ग्रामीण ने मृत्यु प्रमाण पत्र की फोटो कापी उपलब्ध कराई। घर लौटकर बहू ने पूरे मामले की जानकारी अपने ससुर को दी। इसके बाद रिटायर्ड फौजी अरुण ठाकुर अपनी बड़ी बहू के साथ कल्याणपुर अंचल कार्यालय पहुंचे। लेकिन वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिला और पंचायत सचिव से मिलने की सलाह दी गई। इसके बाद दोनों सीधे डीएम कार्यालय पहुंचे और डीएम रोशन कुशवाहा को लिखित आवेदन सौंपा।


इधर डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है। अरुण ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि जमीन हड़पने की साजिश के तहत भू माफियाओं ने उनके दोनों बेटों को शराब की लत लगवा दी और नशे की हालत में वर्ष2024 और2025 में करीब छह कट्ठा जमीन लिखवा ली। उन्हें इस धोखाधड़ी की भनक तब तक नहीं लगी। जब तक कि भू माफिया जमीन पर कब्जा करने नहीं पहुंचे। इधर इस मामले को लेकर डीएम रौशन कुशवाहा ने बताया की सैनिक ने मेरे कार्यालय मे आवेदन दिया है जिसकी जाँच चल रही है। फिलहाल उनके मृत्यु प्रमाण पत्र को निरस्त करने की प्रक्रिया किया जा रहा है।

समस्तीपुरसेकैसर खान