'वकीलों के कल्याण के लिए करता रहूंगा काम' : सम्मान से अभिभूत महाधिवक्ता पीके शाही का बड़ा बयान, कहा : झारखण्ड की तरह सुविधाएं दिलाने की करुंगा कोशिश


PATNA : पटना हाईकोर्ट के विधि पदाधिकारियों और उनके सहायकों द्वारा महाधिवक्ता कार्यालय को पूर्ण सरकारी विभाग बनाए जाने पर महाधिवक्ता पीके शाही के सम्मान में पटना के मौर्या होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाधिवक्ता पीके शाही ने समारोह में अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की तरह बिहार के अधिवक्ताओं को सुविधा दिलाने की कोशिश करुंगा।
'वकीलों के कल्याण के लिए करता रहूंगा काम'
इस अवसर पर उनकी पत्नी श्यामा शाही भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद थीं। इस मौके पर महाधिवक्ता पीके शाही ने कहा कि उन्होंने सरकारी वकीलों की फीस में सम्मानजनक वृद्धि की शर्त पर ही महाधिवक्ता का पद दूसरी बार स्वीकार किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनका सम्मान नहीं बल्कि पूरी संस्था का सम्मान है। वे जबतक इस पद पर रहेंगे, वकीलों के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।
मुख्य अतिथि पीके शाही और आगंतुकों का स्वागत अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन स्थायी सलाहकार डॉ. मोहम्मद रइसुल हक़ ने किया। राजकीय अधिवक्ता अजय बिहारी सिन्हा ने पीके शाही को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। सरकारी वकील नदीम सिराज ने पीके शाही को मोमेंटो देकर स्वागत किया।
मनोज कुमार अम्बष्ठ, किंकर कुमार और कुमार मनीष ने पीके शाही को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्थायी सलाहकार अरविंद उज्ज्वल ने स्मृति चिह्न देकर महाधिवक्ता को सम्मानित किया। स्थायी सलाहकार सुनील कुमार मंडल ने उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन अपर महाधिवक्ता पीके वर्मा ने किया।