35774 पदों के लिए निकलने वाला है विज्ञापन : बड़ा सवाल, पेपर लीक की वजह से रद्द 21391 सिपाही पदों के लिए परीक्षा कब होगी?


PATNA:-बिहार सरकार ने बिहार पुलिस के 35774 नये पदों के रिक्तियों की घोषणा की है और इन पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है पर बड़ा सवाल है कि 21391 सिपाही के लिए जून माह में निकाली गयी विज्ञापन की प्रकिया कब पूरी होगी.पेपर लीक की वजह से अक्टूबर माह में आयोजित लिखित परीक्षा रद्द और स्थगित हो चुकी है.इस परीक्षा को लेकर केन्द्रीय चयन पर्षद(सिपाही भर्ती)(CSBC)ने अभी तक प्रकिया शुरू नहीं की है यानी लिखित परीक्षा को लेकर नये तारीख की घोषणा नहीं की है.इसलिए इस भर्ती परीक्षा के आवेदकों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है.उनके मन में सवाल है कि इन पदों के लिए शुरू की गयी भर्ती प्रकिया कबतक पूरी होगी क्योंकि इस परीक्षा के प्रथम चरण की लिखित परीक्षा ही अभी तक नहीं हो पायी है जबकि लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण,दस्तावेज परीक्षण और चिकित्सा परीक्षण की प्रकिया होनी है.3 दिसंबर को परीक्षा रद्द करने को लेकर ये अधिसूचना CSBC ने जारी की थी- - --
पेपर लीक की वजह से परीक्षा हुई थी रद्द
बताते चलें कि केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल(CSBC)ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए 8 जून, 2023 को अधिसूचना जारी की थी. बिहार पुलिस विभाग में कुल 21,391 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई थी।इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून, 2023 को शुरू हुई थी और 20 जुलाई, 2023 को समाप्त हुई थी.पहले दिन की परीक्षा 1 अक्टूबर को आयोजित की गई थी पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और पेपर लीक की वजह से 1 अक्टूबर, 2023 को आयोजित बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 को रद्द कर दिया गया था और 7 एवं 15 अक्टूबर को होने वाली लिखित परीक्षाओं को भी अगली सूचना तक स्थगित कर दिया था.इस भर्ती के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया है जो फिर से परीक्षा की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.वे हर दिन केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल(CSBC) के वेबसाइट पर जा रहे हैं पर वहां 3 अक्टूबर 2023 को परीक्षा रद्द किये जाने के आदेश के बाद से अभी तक किसी तरह की सूचना जारी नहीं की गयी है,जबकि परीक्षा के रद्द होने के 2 माह से ज्यादा हो चुकें हैं.एक तरफ बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर 8 लाख अभ्यर्थियों का परीक्षा लेकर 1.20 लाख को सफल घोषित करते हुए महज दो महीना के अंदर ही ज्वाइनिंग तक की प्रकिया पूरी कर ले रही है वहीं CSBC परीक्षा कैंसल होने के दो माह बाद तक परीक्षा का नया डेट तक फाइनल नहीं कर पायी है.
चार लेबल पर अभ्यर्थी को होना होगा सफल
गौरतलब है कि सिपाही भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल चार लेबल पर होनी है जिसमें समय लगना लाजिमी है.सीएसबीएस ने पूरी भर्ती प्रकिया को 4 मुख्य चरणों में विभाजित की है.लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण,शारीरिक दक्षता परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। शारीरिक फिटनेस परीक्षण को निम्नलिखित 3 स्पर्धाओं में विभाजित किया गया है: दौड़ना, शॉटपुट और लंबी कूद। अंतिम मेरिट सूची में जगह बनाने के लिए उम्मीदवारों को इनमें से प्रत्येक इवेंट को अलग से पास करना होगा। अंतिम मेरिट सूची शारीरिक दक्षता परीक्षण में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची के लिए नहीं माना जाएगा। सफल उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के बाद दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा।केवल मेडिकल परीक्षा राउंड पास करने वाले उम्मीदवारों को ही बिहार पुलिस विभाग के तहत कांस्टेबल पद आवंटित किए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को फिर 3 साल की परिवीक्षा से गुजरना होगा।प्रोबेशनर्स को मानदेय के रूप में पैसे मिलेगें वहीं अंतिम नियुक्ति के बाद उन्हें 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह का वेतनमान शुरू होगा.