BIG NEWS : रोहतास में होटल में बिल भुगतान को लेकर फायरिंग में एक कर्मी घायल, 5 गिरफ्तार
रोहतास: बड़ी खबर बिहार के रोहतास से है जहां शिवसागर में नेशनल हाइवे पर होटल में व्यंजनों के आनंद के बाद बिल भुगतान करने को लेकर हंगामा में एक कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने टाटा नेक्सॉन से भागने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि शिवसागर थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर होटल में व्यंजनों का आनंद लेकर पैसे के भुगतान को लेकर 7 बदमाशों ने होटल कर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति का अस्पताल में फिलहाल इलाज जारी है.
सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार की मौजूदगी में गठित टीम के साथ छापेमारी कर वाहन सवार समेत 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना में शामिल 2 अन्य अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी हुई है.
सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से 11 जिंदा विभिन्न तरह के कारतूस,7 खोखा,मैगजीन समेत पिस्टल,खाली मैगजीन,पिस्तौल का होलिस्टर,मोबाइल चार,टाटा नेक्सॉन जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी से अपराधियों को पहचान किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी रोहतास जिला के काराकाट चेनारी तथा शिवसागर थाना इलाके के रहने वाले हैं. इसमें अशोक कुमार,गोपाल कुमार,प्रगति कुमार,अनूप लाल मंडल,सिराजुद्दीन राईन शामिल है. जबकि पहले से आपराधिक इतिहास वाले घटना में शामिल ब्रजेश यादव ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. इसका भद्राशिला टोला स्थित उसके घर से पुलिस ने एक लोडेड पिस्तौल तथा कई गोलियां भी बरामद की है.
 
                                




