BIG NEWS : DGP ने जवानों को बढ़ाया हौसला, कहा- वर्ष 2026 में नहीं बचेंगे एक भी नक्सली

Edited By:  |
big news big news

गुमला: जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के केचकी के रगड़ीटोली में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन नक्सली के मारे जाने के बाद झारखंड के डीजीपी ने जवानों को हौसला बढ़ाया है.

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गुमला पुलिस ने जेजेएमपी के तीन उग्रवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया है‌. मारे गए नक्सलियों की पहचान लालू लोहरा,छोटू उरांव और सुजीत उरांव के रूप में हुई है.

यह एनकाउंटर गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी के रगड़ीटोली में हुआ. पुलिस ने घटनास्थल से तीन हथियार भी बरामद किए हैं. डीजीपी ने बताया कि इस साल के अंत तक झारखंड को पूरी तरह से नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा. वर्ष 2025 बचे हुए नक्सलियों के लिए काल रहेगा. क्योंकि वर्ष 2026 तक एक भी नक्सली नहीं रहेंगे. उन्होंने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अन्य कार्यक्रमों और नशापन पर कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी.

गुमला से किशोर जायसवाल की रिपोर्ट--