BIG NEWS : राजधानी पटना में स्कूली छात्रा ने की आग लगा कर जान देने की कोशिश, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :27 Aug, 2025, 02:17 PM(IST)
पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहांगर्दनीबाग थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा ने आग लगा कर खुदकुशी करने की कोशिश की. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.वहीं छात्रा कोआनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले में पटना सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि पांचवीं क्लास की छात्रा है. सीसीटीवी फुटेज निकालेजारहेहैं.
बताया जा रहा है कि गर्दनीबाग थाना के कन्या मध्य विद्यालय में छात्रा ने स्कूल के वॉशरूम में आग लगा कर खुदकुशी की कोशिश की.आनन-फानन में छात्रा कोPMCHमें भर्ती कराया गया है.वहींमौके पर पुलिस पहुंच करजांचमेंजुट गई है.
पटना से नीरज उपाध्याय की रिपोर्ट--