BIHAR CHUNAV : VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बेगूसराय के मटिहानी से राजद प्रत्याशी बोगो सिंह के पक्ष में किया चुनावी सभा
Edited By:
|
Updated :04 Nov, 2025, 03:28 PM(IST)
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में 6 नवंबर को प्रथम चरण का मतदान होना है. इसको लेकर चुनाव प्रचार का आज यानि मंगलवार को अंतिम दिन है. वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बेगूसराय के मटिहानी विधानसभा के राजद प्रत्याशी बोगो सिंह के लिए चुनावी सभा किया.
मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है और पहली बार कांग्रेस और राजद ने राजनीति में पिछड़े के बेटा को उप मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है. महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को 1 साल का 30 हजार रुपये दिया जाएगा. गुजरात में प्रति व्यक्ति आय ₹3 लाख है जबकि बिहार में 50 से 60000 है. वहीं रचियाही गांव वालों से मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार बनने के बाद यहां डिग्री कॉलेज और प्रखंड मुख्यालय यहां से काफी दूर है उसके लिए प्रयास किया जाएगा.





