सुपौल के त्रिवेणीगंज में CM नीतीश ने की चुनावी सभा : बोले-5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को देंगे रोजगार-नौकरी, 125 यूनिट बिजली हुई मुफ्त
सुपौल: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज स्थित अनूप लाल यादव महाविद्यालय परिसर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम के साथ मंच पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव,पिपरा विधायक रामविलास कामत,निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव और त्रिवेणीगंज से एनडीए प्रत्याशी सोनम रानी सहित कई एनडीए नेता मौजूद रहे. सभा में भारी भीड़ उमड़ी रही.पूरा मैदान लोगों से खचाखच भरा था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने जो भी कार्य किए हैं,वे जनता के हित में किए हैं. उन्होंने पिछले शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि "पहले के समय में शाम के बाद लोग घरों से नहीं निकलते थे. डर और भय का माहौल था. लेकिन हमारी सरकार आने के बाद अब रात तक लड़के-लड़कियां निश्चिंत होकर बाहर घूमते हैं".
उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार ने बड़ी प्रगति की है. पहले शिक्षा की स्थिति खराब थी,लेकिन अब नियोजित शिक्षकों की बहाली कर उन्हें सरकारी शिक्षक का दर्जा दिया गया है. नीतीश कुमार ने बताया कि“2लाख62हजार शिक्षकों को बीएससी परीक्षा के बाद सरकारी सेवा में शामिल किया गया है.अब77हजार और शिक्षकों को दो अवसर दिए गए हैं. राज्य में शिक्षकों की संख्या बढ़कर5लाख20हजार हो गई है.”
स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC)में मुश्किल से39मरीज पहुंचते थे,लेकिन अब हर माह11हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. अस्पतालों में मुफ्त दवा और इलाज की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि“पहले बिहार में केवल छह मेडिकल कॉलेज थे,लेकिन हमारी सरकार ने इसे12तक बढ़ाया. अब27जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.”
सड़क व पुल निर्माण की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बिहार में सड़कों की स्थिति बेहद खराब थी,लेकिन अब गांव-गांव तक पक्की सड़कें बन चुकी हैं.“पहले पटना जाने में पूरा दिन लग जाता था,अब5घंटे में ही लोग पटना पहुंच जाते हैं.”
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की लोकप्रिय योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि2015में शुरू किए गए सात निश्चय योजना के तहत राज्यभर में विकास कार्य कराए गए. इसके बाद2020में सात निश्चय-2के अंतर्गत युवाओं के रोजगार,महिला सशक्तिकरण और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी नई योजनाएं शुरू की गईं. उन्होंने कहा कि“अब तक40लाख युवाओं को रोजगार-नौकरी दिया गया है और आने वाले5वर्षों में एक करोड़ लोगों को नौकरी या रोजगार देने का लक्ष्य है”.
नीतीश कुमार ने बिजली व्यवस्था में सुधार का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पहले बिहार के गांवों में बिजली मुश्किल से मिलती थी,लेकिन आज हर घर में रोशनी है.“हमारी सरकार ने अब125यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की व्यवस्था की है. घरेलु उपभोक्ताओं को किसी प्रकार का शुल्क नहीं लग रहा है. आने वाले समय में हर घर पर सोलर प्लेट लगाकर बिजली की व्यवस्था भी मुफ्त में की जाएगी”.
उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी धर्मों और समुदायों के बीच समानता और सौहार्द का वातावरण बनाए रखा है.“पहले की सरकारें हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़ा करवाती थीं,लेकिन हमने दोनों समुदायों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की दिशा में काम किया. कब्रिस्तानों के साथ-साथ60वर्ष से पुराने हिंदू मंदिरों की भी घेराबंदी कराई गई”.
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए जो कार्य किए हैं, वे हर वर्ग के हित में हैं. “आप सब एक बार फिर एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन दें, ताकि बिहार में विकास की रफ्तार बनी रहे. सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विधायक रामविलास कामत, अनिरुद्ध प्रसाद यादव और त्रिवेणीगंज प्रत्याशी सोनम रानी को सम्मानित किया. सभा स्थल पर उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया. अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बिहार को आत्मनिर्भर राज्य बनाने का लक्ष्य है. “हमने वादा नहीं, काम करके दिखाया है. विकास की यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी.” .
                                




