BIG NEWS : जहानाबाद में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला, 4 पुलिस समेत 7 जख्मी
जहानाबाद : बड़ी खबर जहानाबाद से है जहां घोसी थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के नट टोली में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने अचानक ईंट, पत्थर और लाठी से हमला कर दिया. हमले में 4 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग जख्मी हो गए. शराब मिलने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने गई थी. घटना के बाद जख्मी सभी लोगों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब की सूचना पर शेखपुरा गाँव के नट टोली में उत्पाद विभाग की टीम पहुँची थी. वहां एक घर से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. जब उस घर के गृह स्वामी को गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ ला रही थी, तभी घर की एक लड़की के द्वारा अचानक पुलिस वालों पर हमला कर दिया गया और शोर मचाने पर पूरे टोला के लोग एक हो गए और उत्पाद विभाग की टीम पर ईंट, पत्थर और लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें उत्पाद विभाग के 4 पुलिसकर्मी समेत कुल 7 लोग जख्मी हो गए. हालांकि पुलिस द्वारा 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल जख्मी सभी लोगों का जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है और उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
जहानाबाद से चन्दन मिश्रा की रिपोर्ट --





