BIG NEWS : गबन के आरोप में बारसोई की तत्कालीनCDPO,पूर्णिया की वर्तमान प्रभारी DPO अनीता कुमारी सस्पेंड

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

पूर्णिया : बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां बारसोई की तत्कालीनCDPO,पूर्णिया की वर्तमान प्रभारीDPOअनीता कुमारी को निलंबित किया गया है. बारसोई सेवा के दौरान सरकारी चावल गबन मामले में कार्रवाई हुई है. इससे पूर्व पूर्णिया में भी सीडीपीओ रहते गबन के आरोप लगे थे.

बताया जा रहा है कि संचिका सं०-स०क०निग0-91/2024-6858 /श्रीमती अनिता कुमारी, तत्कालीन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बारसोई, कटिहार सम्प्रति बनमंखी, पूर्णियाँ (प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, पूर्णिया) के विरूद्ध जिला पदाधिकारी, कटिहार के पत्रांक-393/सी० दिनांक-05.02.2024 से प्राप्त पत्र एवं पत्र के साथ संलग्न ऑडियों क्लिप में 3000/- रू० प्रति केन्द्रवार वसूली के संबंध में लेनदेन की वार्ता होने, संयुक्त जांच दल के समक्ष ऑडियो क्लिप में रक्षित आवाज को अपनी आवाज होने की स्वीकारोक्ति किये जाने, ऑडियो क्लिप की वार्ता को ऑफिसियल बात बताये जाने, महिला पर्यवेक्षिका द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, बारसोई, कटिहार को दिये गये लिखित बयान में सभी महिला पर्यवेक्षिका को प्रत्येक केन्द्र से भाउचर की राशि की वसूली करने हेतु बोले जाने का उल्लेख होने, गंभीर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने, निजी स्वार्थवश पद का दुरूपयोग करने आदि का आरोप प्रतिवेदित किया गया. इसके अतिरिक्त इनके विरूद्ध जिला पदाधिकारी, कटिहार के पत्रांक-732/प्रो० दिनांक-20.06.2022 के माध्यम से प्राप्त आरोप पत्र में भी पूरक पोषाहार कार्यक्रम में घोर अनियमितता, राशि की वसूली, फर्जीवाड़ा एवं जालसाजी करने, आंगनबाड़ी विकास समिति के सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर करने, एक ही विपत्र दो बार पारित करने, टी०एच०आर० वितरण का निरीक्षण नहीं करने, लाभार्थियों की संख्या का सत्यापन किये बिना आंगनबाडी केन्द्रों को मनमानी राशि उपलब्ध कराने, स्थायी दलालों के माध्यम से पोषाहार का भाउचर इक्कठा करने एवं उस पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अनुमोदन हेतु जबरन दवाब देने, राशि का विचलन कर जनवरी एवं फरवरी 2022 की तुलना में मार्च एवं अप्रैल में लगभग डेढ़ गुणा अधिक राशि बिना किसी उचित कारण के देने जिसके कारण परियोजना में पोषाहार का वितरण नहीं हो सकने, रिश्वत के रूप में अवैध राशि की माँग करने, वित्तीय मामलों में खाली चेक पर हस्ताक्षर करने, वित्तीय मामलों में लापरवाह एवं उदासीन रहने, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने आदि जैसे आरोप प्रतिवेदित है.

उक्त के आलोक में आरोप पत्र गठित करते हुए अनुमोदित आरोप पत्र पर अनिता कुमारी से विभागीय पत्रांक-4075 दिनांक-29.08.2024 एवं पत्रांक-4119 दिनांक-02.09.2024 द्वारा लिखित अभिकथन की मांग की गई. आरोपित पदाधिकारी ने अपने पत्रांक-389 दिनांक 12.09.2024 द्वारा एक आरोप पत्र पर लिखित अभिकथन उपलब्ध कराया गया,जिसकी समीक्षा की गई. इसी क्रम मेंYoutubeपर वायरल एक ऑडियों/विडियों भी विभाग में प्राप्त हुआ. जिसमें अनिता कुमारी के विरूद्ध रिश्वत लेने आदि का आरोप प्रदर्शित था.

अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा अनिता कुमारी के मामले से जुड़े सभी आरोपों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अनिता कुमारी के विरूद्ध प्राप्त वायरल विडियो की जाँच जिला स्तर पर संयुक्त जाँच दल द्वारा की गयी है एवं समिति द्वारा अपने निष्कर्ष एवं अपने मंतव्य में वायरल ऑडियो क्लिप वार्ता आरोपित पदाधिकारी एवं मंजर आलम (सेविका पति) के बीच होने तथा उक्त ऑडियो क्लिप में लेने देने की वार्ता होने तथा प्रति केन्द्रवार 3000/- रूपये की वसूली की बात होने की स्थिति में पायी गयी है. आरोपित पदाधिकारी ने संयुक्त जांच दल को ऑडियो क्लिप में अपनी आवाज होने तथा मंजर नाम के व्यक्ति (सेविका का पति) से बात किये जाने का लिखित बयान भी दिया गया है. उक्त से अनिता कुमारी के विरूद्ध घोर अवचार या घुसखोरी एवं भ्रष्टाचार में संलिप्तता के प्रथम द्रष्ट्या पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध है.

उपरोक्त के दृष्टिगत अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा अनिता कुमारी, तत्कालीन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बारसोई, कटिहार सम्प्रति बनमंखी, पूर्णियाँ (प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, पूर्णिया) को गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है.

अतः उक्त परिप्रेक्ष्य में अनिता कुमारी,तत्कालीन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,बारसोई,कटिहार सम्प्रति बनमंखी,पूर्णियाँ (प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,पूर्णिया) को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण,नियंत्रण एवं अपील) नियमावली,2005 के नियम-9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.