BIG NEWS : मुजफ्फरपुर में कार नहर में गिरने से बिजली विभाग के जेई और कर्मी की मौत
मुजफ्फरपुर : बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां देवरिया थाना क्षेत्र के एकमा में अनियंत्रित कार नहर में गिरने से बिजली विभाग के जेई और एक कर्मी की मौत हो गई. घटना देर रात की बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि देवरिया थाना क्षेत्र के एकमा चौक के समीप कैनाल नहर पर देर रात कैनाल के ऊपर बने पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए कार सीधे नहर में जा गिरी. दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बिजली विभाग के जेई भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया. स्थानीय लोग और राहगीर घटना स्थल पर पहुंचे और शवों को बाहर निकालने में मदद करने लगे. जलाशय में गिरी कार को निकालने के लिए प्रशासनिक टीम और पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू किया. देवरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की छानबीन में जुट गई. हादसे के वक्त कार में कुल दो लोग सवार थे, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी. रेलिंग जर्जर हालत में थी और इसे समय पर दुरुस्त नहीं किया गया था. बिजली विभाग के जेई और उनके साथी की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं मृतक की पहचान बिजली विभाग के जेई सन्नी कुमार और उनके साथी अफजल के रूप में हुई है.
मुजफ्फरपुर से रविरंजन की रिपोर्ट--





