नगर निकाय चुनाव : लोहरदगा में नामांकन केंद्रों पर दावेदारों की भीड़, राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज

Edited By:  |
nagar nikay chunaw nagar nikay chunaw

लोहरदगा:जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. नगर परिषद अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. नामांकन प्रपत्रों की बिक्री शुरू होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों और संभावित प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ गई है. नगर परिषद चुनाव को लेकर शहर में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और दावेदारों की भीड़ नामांकन केंद्रों पर देखने को मिल रही है.

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष पद सहित कुल 23 वार्ड पार्षद पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. निर्धारित अधिसूचना के तहत चार फरवरी तक नामांकन भरे जाएंगे. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी और आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. प्रशासन ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं.

नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन से ही विभिन्न दलों के नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने संभावित प्रत्याशियों के समर्थन में रणनीति बनाने में जुट गए हैं. राजनीतिक दलों के कार्यालयों में बैठकों का दौर जारी है, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मतदाताओं से संपर्क बढ़ाने का प्रयास तेज हो गया है.

नगर निकाय चुनाव को लेकर आम नागरिकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. विकास, सफाई, पेयजल, सड़क, प्रकाश व्यवस्था जैसे स्थानीय मुद्दे चुनावी बहस का केंद्र बने हुए हैं. आने वाले दिनों में नामांकन की संख्या बढ़ने के साथ ही चुनावी गतिविधियां और तेज होने की संभावना है.

लोहरदगा से अमित वर्मा की रिपोर्ट