लखीसराय में दिशा की बैठक : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा-केंद्र सरकार की सभी योजनाएं आम जनता के समग्र विकास से है जुड़ी
लखीसराय : केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई. इसमें आयुष्मान भारत, पेंशन योजना, जीविका, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, कृषि विकास योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और दिव्यांगता प्रमाण पत्र समेत अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई.
सांसद ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी कल्याणकारी और विकास योजनाएं आम जनता के समग्र विकास से जुड़ी हैं. उन्होंने योजनाओं को सकारात्मक सोच और बेहतर समन्वय के साथ लागू करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह समिति विभागों के बीच तालमेल और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाती है.
लखीसराय से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट-





