राष्ट्रपिता को नमन : देवघर कांग्रेस कार्यालय में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

Edited By:  |
rastrapita ko naman rastrapita ko naman

देवघर: जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 79वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकुंद दास समेत तमाम नेता-कार्यकर्ताओं ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम के दौरान मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के विचारों को स्मरण करते हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

इस मौके पर कांग्नेरेस ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन, उनके सिद्धांत, आदर्श और विचार आज भी समाज और राष्ट्र को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं. पार्टी नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान समय में बापू के विचारों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि देश में भाईचारा, शांति और सद्भाव कायम रह सके. उन्होंने कहा कि गांधी जी की सोच ही सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का आधार है.

इस अवसर पर जिला महासचिव दिनेश मंडल सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे और बापू के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.