BIG BREAKING : रामगढ़ डीसी ने एमडीएम में घोटाला के आरोप में प्रधानाध्यापक को किया बर्खास्त

Edited By:  |
big breaking big breaking

रामगढ़ : बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां डीसी चंदन कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हरदगा गोला के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाध्यापक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. डीसी ने मध्याह्न भोजन में फर्जी हस्ताक्षर कर निकाली गई10लाख20हजार रुपए को वसूलने का भी आदेश निर्गत कर दिया है.

बताया जा रहा है कि रामगढ़ डीसी को शिकायत मिली थी कि गोला कुम्हरदगा के उत्क्रमित मध्यविद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर एमडीएम की 10.20 लाख रुपए की निकासी की गई है. इसके बाद रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने इसको लेकर जांच का आदेश दिया. जांच के दौरान पता चला कि अपने रिश्तेदारों के बीच कुल 8 लाख 35 हजार तथा दुकानदार जगन्नाथ कुमार को PFMS के द्वारा कुल 2 लाख 56 हजार हस्तांतरित किया गया, जिसमें से 1 लाख 83 हजार रुपये दुकानदार जगन्नाथ कुमार द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार की पत्नी लक्ष्मी देवी के खाता में पुनः UPI के माध्यम से वापस किया गया. इसके बाद रामगढ़ डीसी ने फर्जी हस्ताक्षर से राशि की निकासी कर अपनी पत्नी एवं रिस्तेदारों के खातों में हस्तानांतरित करने एवं सरकारी राशि के दुरपयोग करने के अरोप में झारखण्ड सरकारी सेवक नियमावली 2016 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया. साथ ही साथ जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, माण्डू को प्रमोद कुमार द्वारा गबन की गई राशि की वसूली के लिए Certificate Case करे.