BIG BREAKING : कुड़मी समाज ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन में रेल चक्का जाम आंदोलन वार्ता के बाद किया स्थगित

Edited By:  |
Reported By:
big  breaking big  breaking

बाघमारा : बड़ी खबर धनबाद के बाघमारा से जहां कुड़मी संगठन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन गोमो में रेल चक्का जाम आंदोलन को प्रशासन से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया है. आज कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर लोग नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन गोमो में रेल चक्का जाम आंदोलन कर रहे थे.


झारखण्ड मुख्य सचिव, ट्राई निदेशक से आंदोलनकारी प्रतिनिधि 25 सितम्बर को जनजातीय जाति में दर्जा देने को लेकर बैठक करेंगे. वार्ता में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, रेल अधिकारी, बाघमारा डीएसपी एवं रेल डीएसपी शामिल थे.


गौरतलब है कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी संगठन के लोगों ने आज से झारखंड, बंगाल और ओडिशा में रेल चक्का जाम कर रहे हैं. आज कुड़मी संगठन के हजारों महिला और पुरुष आंदोलनकारियों ने सुभाषचंद्र बोस जंक्शन में रेलवे ट्रैक पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया है. आंदोलन को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी. आज गोमो में में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, रेल अधिकारी , बाघमारा डीएसपी एवं रेल डीएसपी से वार्ता के बाद फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया है. बाकी जगहों पर रेल चक्का जाम आंदोलन जारी है.


Copy