BIG BREAKING : राज्य के मुख्यमंत्री, विधायकों और मंत्रियों पर हमले की आशंका को लेकर स्पेशल ब्रांच ने जारी किया अलर्ट
Edited By:
|
Updated :11 Dec, 2024, 08:27 PM(IST)
रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है कि राज्य के मुख्यमंत्री ,विधायकों और मंत्रियों पर हमला हो सकता है. स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट जारी किया है. राज्य के ऐसे 23 प्वाइंट जहां पर अतिरिक्त सुरक्षा देने का सुझाव दिया गया है. खासतौर से जो इलाके नक्सल प्रभावित रहे हैं उन इलाकों के स्पॉट को चिह्नित किया गया है.
बता दें कि झारखंड पुलिस मुख्यमंत्री और विधायकों की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर हैं. खासकर चुनाव के बाद कई नए विधायक भी चुनकर आए हैं. ऐसे में सबकी सुरक्षा को लेकर स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है. झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट मोड पर रखा है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---