BIG BREAKING : चाईबासा में 5 किलो को IED बम बरामद, सुरक्षा बलों ने किया बम डिफ्यूज, कैंप बंकर भी किया ध्वस्त

Edited By:  |
big breaking big breaking

चाईबासा :बड़ी खबर चाईबासा से है जहां सांरडा के भीषण नक्सल प्रभावित बालिबा में गुरुवार अहले सुबह सर्च अभियान के दौरान जहां कोबरा का जवान घायल हुआ था,उसी इलाके में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए5किलो का आईईडी बम बरामद किया है और उसे सुरक्षित विस्फोट कर दिया है. वहीं सुरक्षाबलों ने25 -30नक्सलियों के कैंप को भी ध्वस्त किया है.

प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा,अनमोल,मोछु,अनल,असीम मंडल,चमन,अजय महतो,सागेन अंगरिया,अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है,जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस,कोबरा,झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

इसी क्रम में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा,अनल,अनमोल,अश्विन,पिंटु लोहरा,चंदन लोहरा,अमित हांसदा उर्फ अपटन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा / कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई,जिसके आलोक में दिनांक07.08. 2024से एक संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.

अग्रेतर सर्च अभियान के दौरान दिनांक08.08.2024को छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम बलिबा के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये5किलो का1आईईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. साथ ही एक नक्सलियों का एलओपी लोकेशन प्राप्त हुआ है,जिसमें लगभग25-30लोगों की रूकने की व्यवस्था थी,जिसे भी सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. नक्सलियों के खिलाफ

संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट----