BIG BREAKING : रांची के नामकुम में अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली, रिम्स में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
big breaking big breaking

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहांजिले के नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत के मुखिया को अपराधियों ने गुरुवार की सुबह गोली मार दी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुखिया नन्हे कच्छप गुरुवार की सुबह नामकुम थाना क्षेत्र के चरनाबेड़ा गांव में पास अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चला दी. गोली उनके गाल से होकर गर्दन की ओर निकल गई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी और घायल मुखिया को रिम्स भेजवाया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी मुख्यालय वन और नामकुम थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

मुखिया को किस विवाद में गोली मारी गई है ये अब तक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है. वहीं ऐसी आशंका जताई जा रही हैकि मुखिया को जमीन विवाद को लेकर गोली मारी गई होगी. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस मुखिया के परिजन और स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ले रही है.

बता दें एक महीने पहले नामकुम थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी मधु राय की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना एक महीने से ज्यादा समय हो गया. इस हत्याकांड का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. आज फिर दूसरी घटना हो गया है. इससे इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--