BIG BREAKING : अपराधियों ने बैंक में पैसे जमा करने आये शख्स से लूटा 13 लाख, बचाव में आये व्यक्ति को मारी गोली

Edited By:  |
big breaking big breaking

रांची:बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां अपराधियों ने पंडरा ओपी क्षेत्र में बैंक में कैश जमा करने आये व्यक्ति से 13 लाखरुपये लूटे. लूटपाट के दौरान बचाव में आये शख्स को अपराधियों ने गोली मारी. गोली लगने से व्यक्ति घायल हो गया . घटना के बाद लोगों ने उसे मेडिका अस्पताल ले गया जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर अपराधियों के धर पकड़ में जुट गई है.

बता दें कि रांची में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.पंडरा ओपी इलाके में इसकी बानगी देखने को मिली. बाइक पर सवार होकर 3 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने गोलीबारी की वारदात को अंजाम देते हुए 13 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया. गोलीबारी के बाद अपराधियों ने 13 लाख रुपये लेकर वहां से फरार हो गया. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने सुमित कुमार नामक व्यक्ति को दो गोली मार कर घायल कर दिया. सुमित को पेट और पैर में गोली लगी है जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने गंभीर हालत में उसे मेडिका अस्पताल इलाज के लिए ले गया जहां उसका इलाज जारी है.

मामले की जानकारी देते हुए सुमित के साथ रहे सुमित गुप्ता ने बताया कि इस पूरी वारदात को आइसीआइसीआइ बैंक के समीप अंजाम दिया गया. तीन की संख्या में आए अज्ञात अपराध कर्मियों ने सुमित कुमार नामक युवक को गोली मार दी. सुमित एक निजी कंपनी में कैशियर के रूप में कार्यरत है और उसी कंपनी का पैसा जमा करने बैंक पहुंचा था. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि अपराधियों ने पिछले दिनों भी रातू थाना क्षेत्र में 14 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन उस मामले का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. वही अब पंडरा ओपी में लूट और गोलीबारी की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

रांची से नैयर की रिपोर्ट ---