BIG BREAKING : लातेहार पुलिस ने TSPC नक्सली संगठन के 6 उग्रवादियों को हथियार के साथ दबोचा
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां उग्रवादियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी की गिरफ्तारी जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसाबार जंगल से हुई है.
मामले में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि टीएसपीएस के सक्रिय सदस्य हरवे हथियार से लैस होकर बालूमाथ लातेहार थाना क्षेत्र के हेसाबार भांग जंगल में भ्रमणशील है. एवं अपना पहचान छिपाकर एरिया की रेकी कर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. इसी सूचना पर बालूमाथ एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया और घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के निशानदेही पर भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस समेत कई सामान बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के विरूद्ध जारी छापेमारी अभियान के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी है.