Bihar Crime : स्वर्ण व्यवसायी से लूट के बाद हत्या,गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम


बौंसी (बांका)-बांका के बौसी शहर में स्वर्ण व्यवसायी नवीन भूवानियां की गोली मारकर हत्या के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। बता दे कि बौसी थाना के बौसी बाजार में शनिवार के दिन संध्या स्वर्ण ब्यबसायी नवीन भुवानिया को लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी थी जिसका भागलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
जिसके बाद आज सुबह गुस्साए व्यवसायियों ने सड़क जाम कर हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जिससे भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। व्यापारियों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था विफल है।
लोगों का कहना था की भीड़ भाड़ वाले इलाके में इस तरह से लोग भय में है। पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैl घटना के सी सी टीवी फुटेज भी सामने आया जिसमे अपराधी हाथ में हथियार लेकर लूटपाट कर रहे हैl