BIG BREAKING : पुलिस ने जैक प्रश्न पत्र लीक मामले में 6 लोगों को किया गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :25 Feb, 2025, 12:29 PM(IST)
Reported By:
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां जैक प्रश्न पत्र लीक मामले में बड़ी कार्रवाई होने की सूचना है. कोडरमा पुलिस ने जिले के बरगंडा के एक मकान में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 6 आरोपी युवकों को पकड़ा है. इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.
मामले में कोडरमा एसडीपीओ ने बताया कि जैक द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड का साइंस का पेपर लीक हुआ था. उसी मामले में छापेमारी करने गिरिडीह आए हैं. उन्होंने बताया कि 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच का विषय है. अनुसंधान जारी है. बाद में डिटेल बताया जाएगा. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड को शायद गिरफ्तार भी किया है. हालांकि अभी इस खबर की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.