Union Budget 2025 : बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा एलान, किसानों के लिए 'धनधान्य योजना' की भी घोषणा

Edited By:  |
 Big announcement by Finance Minister Nirmala Sitharaman in Union Budget 2025  Big announcement by Finance Minister Nirmala Sitharaman in Union Budget 2025

Union Budget 2025 :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का आगामी बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए हैं। देश के साथ-साथ बिहार के लिए बहुत कुछ खास मिला है। आप बजट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट यहां नीचे पढें।

बजट की बड़ी-बड़ी बातें :

नए टैक्स स्लैब के बारे में विस्तार से जानें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है. यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत की गई है. इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना था. स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया है. अब 24 लाख की आय पर अब 30 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं, 75 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट होगी. साथ ही 15-20 लाख की आय पर 20% का टैक्‍स होगा. वहीं 8-12 लाख की आय पर 10 आयकर होगा.

न्यू टैक्स रिजीम में टैक्स स्लैब

0-2 लाख तक 0 टैक्स, 4 से 8 लाख तक 5 फीसदी टैक्स, 8 से 12 लाख तक 10 पर्सेंट और 12 से 16 लाख तक 15 पर्सेंट टैक्स। 16 से 20 लाख तक 20 फीसदी टैक्स, 20 से 24 लाख तक 25 फीसदी टैक्स, 24 लाख से ऊपर 30 पर्सेंट का टैक्स स्लैब तय किया गया है।

12 लाख तक कमाने वालों को नहीं देना होगा कोई टैक्स

सरकार ने मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ कम कर दिया है। अब 12 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि नए टैक्स रिजीम में 4 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।

मखाना बोर्ड का ऐलान

वित्त मंत्री ने बिहार के लिए बड़ा ऐलान किया है। बिहार के लोगों की आय बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड बनाया जाएगा। इसके अलावा भारत मत्स्य उत्पादन क्षेत्र में अग्रणी है। किसानों को लोन देने के लिए किसान कार्ड दिया जाएगा। डेयरी किसानों के लिए कर्ज की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की जाएगी।

वित्त मंत्री ने किए बिहार के लिए कई बड़े ऐलान

इस बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने कहा- राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी. ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे. मिथिलांचल में पश्चिमी नहर परियोजना भी इसमें शामिल है.

IIT पटना का होगा विस्तार

बजट में ऐलान किया गया है कि आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ी है. 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. साथ ही IIT पटना का विस्तार किया जाएगा.

बिहार के लिए खास घोषणाएं

  • बिहार के किसानों को सरकार बीज मुहैया कराएगी
  • बिहार में फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट बनेगा
  • बिहार में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा।
  • मिथिलांचल के किसानों को विशेष पैकेज दिया जाएगा
  • पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी
  • बिहार में दाल उगाने वालों को विशेष पैकेज दिया जाएगा
  • IT पटना में हॉस्टल बनेगा
  • बोध गया को विकसित किया जाएगा
  • बिहार में नई नहर योजना को मंजूरी दी जाएगी

LED, LCD टीवी के घटेंगे दाम

वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि एलईडी, एलसीडी टीवी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी कर दी जाएगी। ऐसे में इन इलेक्ट्रॉनिक समानों के दाम कम होंगे। लिथियम ऑयन बैट्री सस्ती होगी। इसमें सरकार ज्यादा निवेश करेगी।

खिलौनों का ग्लोबल हेड बनेगा भारत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने कहा कि भारत को दुनियाभर में खिलौनों का हब बनाया जाएगा। इसके अलावा फूड मैन्युफैक्चरिंग मिशन चलाया जाएगा ताकि हमारे यहां फूड मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तेजी से बढ़े। वित्त मंत्री ने कहा, हम अपनी प्रतिबद्धता के तहत मौसम के अनुकूल विकास करेंगे। हम क्लीन टेक्नॉलजी मैन्युफैक्चरिंग करेंगे। हम बैट्रियों और सोलर पैनल्स को बनाने का प्रयास करेंगे। वहीं तीसरा इंजन है इन्वेस्टमेंट। हम लोगों में अर्थव्यवस्था में निवेेश करेंगे।

IIT का विकास, बढ़ेगा आधारभूत ढांचा

वित्त मंत्री ने कहा कि IIT का आधारभूत ढांचा बढ़ाया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा पटना IIT का विस्तार किया जाएगा। मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में भी निवेश किया जाएगा। सरकार ने सीटें बढ़ाई हैं। अगले साल 10 हजार अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। अगले पांच सालों में 75 हजार सीटे बढ़ाई जाएंगी। हमारी सरकार की कोशिश होगी कि हर जिला अस्पताल में कैंसर सेंटर हों।

स्कूलों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी और लैब

बिहार में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी उद्यमशिलता और प्रबंधन संस्थान स्थापित किया जाएगा। इससे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य संस्करण कार्यकलापों को बढ़ावा मिलेगा। इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि स्कूलों को ब्रॉडबैंट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा स्कूलों में लैब बनवाई जाएंगी जिससे छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित होगी। उन्होंने कहा कि IIT की संख्या बढ़ाई जाएगी।

20 हजार करोड़ का परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम, उड़ान योजना

वित्त मंत्री ने कहा कि उड़ान योजना से करीब 1.5 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में 20 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा खनन क्षेत्र में सुधार किया जाएगा। छोटे-छोटे मिनरल्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

जल-जीवन मिशन का होगा विस्तार

अर्थव्यवस्था में निवेश को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीपीपी मोड में बड़ा निवेश किया जाएगा. इसके अलावा कैपिटल एक्सपेंडेटर का काम राज्यों को दिया जाएगा। जल जीवन स्कीम में बड़ा निवेश किया जा रहा है। घऱ में लोगों को पेय जल उपलब्ध होना चाहिए। इसपर फोकस बढ़ाया जाएगा। हमारा ज्यादा जोर इस बात पर रहेगा कि बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाए. नल से सबको जल मिले। जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाया जाएगा।

MSME सेक्टर विकास में दे रहा बड़ा योगदान

वित्त मंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि MSME सेक्टर विकास करे। एक करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड एमएसएमई हैं। इससे करोड़ो लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। यह भारत को एक मैन्युफैक्चरिंग हेड बनाता है। इनको ज्यादा पैसा मिल सके इसलिए इसे ढाई गुना बढ़ाया जा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। हम क्रेडिट गारंटी कवर को माइक्रो और स्माल एंटरप्राइजेज के लिए 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा।

इंडिया पोस्ट को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंडिया पोस्ट को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में तब्दील किया जाएगा.

फुटवियर के लिए योजना तैयार

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना है. 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार और 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है.

बजट में अब तक बड़े ऐलान

  • अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस.
  • कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा बिजनेस मजबूत होगा.
  • किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी.
  • बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा.
  • छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे.

स्टार्टअप्स के लिए फंड का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण देगी.

वित्त मंत्री ने किए बिहार के लिए कई बड़े ऐलान

इस बजट में वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने कहा- राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी. ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे. मिथिलांचल में पश्चिमी लागत नहर परियोजना भी इसमें शामिल है.

कैंसर की 36 दवाइयां ड्यूटी फ्री

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री, बजट में केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

बीमा क्षेत्र को लेकर बड़ा ऐलान

बजट में बीमा क्षेत्र को लेकर ऐलान किया गया है कि इसमें 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी दे दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि बीमा क्षेत्र मे एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है।

50 पर्यटन स्थलों का विकास, पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण

वित्त मंत्री ने कहा कि 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा पांडुलिपियों का डिजिटलीकरण किया जाएगा ताकि लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकें। अगले सप्ताह नया इनकम टैक्स बिल आ रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे टैक्स सिस्टन में सुधार होगा। पब्लिक सेक्टर के बैंकों को ग्रामीण भारत से जोड़ा जाएगा।

सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापना होगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शहरी श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए योजना लागू की जाएगी। सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी।