Manish Kashyap : मनीष कश्यप मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन. नप गये 5 पुलिसकर्मी, तत्काल प्रभाव से निलंबित

Edited By:  |
Reported By:
Big action by police in Manish Kashyap case Big action by police in Manish Kashyap case

PATNA : बिहार के यू-ट्यूबर मनीष कश्यप मामले में पटना एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है और 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है और पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है।


मनीष कश्यप मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन

दरअसल, बीते दिनों बिहार के यू-ट्यूबर मनीष कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें यू-ट्यूबर बिहार सरकार पर खूब भड़क रहा है। वीडियो शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट में मनीष कश्यप की पेशी के दौरान का बताया जा रहा है।


"फौजी का बेटा हूं...चारा चोर का नहीं"

इस वीडियो में यू-ट्यूबर मनीष कश्यप कहते नजर आ रहा है कि मैं चारा चोर का बेटा नहीं हूं..किसी से डरने वाला नहीं हूं। मेरे दादा जी ने चीन से लड़ाई लड़ी है। मेरा बाप फौजी है। पाकिस्तान से युद्ध किए। मैं फौजी का बेटा हूं, मर जाऊंगा लेकिन झुकूंगा नहीं इनके आगे।

जेल में अव्यवस्था पर भड़के मनीष कश्यप

गौरतलब है कि मनीष कश्यप ने काफी दिनों से खामोशी की चादर ओढ़ रखी थी। लगभग 6 महीने के बाद उन्होंने किसी तरह का बयान दिया है। बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप तमिलनाडु के नाम पर फेक वीडियो वायरल करने के साथ-साथ अन्य मामलों को लेकर जेल में है। जेल में अव्यवस्था को लेकर भी मनीष कश्यप भड़के हुए हैं।

"मुझे झुकाने की हो रही है कोशिश"

मनीष कश्यप ने राज्य सरकार पर भड़कते हुए कहा कि हमको गंजेड़ी और नशेड़ियों के बीच में बैठा दिया जाता है। वे लोग मुंह पर गांजा पीकर फूंकते हैं। मेरा सिर दर्द करने लगता है। हम मना करते हैं इन लोगों को लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ नहीं करती है। अब ये लोग मुझे फिर से झुकाने की कोशिश करेंगे लेकिन फौजी का बेटा हूं। मर जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं।