भोले के भक्तों की सेवा करने वाले लोगों की कमी नहीं : देवघर जाने वाले कांवरियों के बीच 3 साल के बच्चे फल का कर रहे वितरण
देवघर : सावन की आज दूसरी सोमवारी है. सदियों से सावन माह में लाखों श्रद्धालु बाबाधाम पहुँचते हैं. सुल्तानगंज से कांवर में जल भर कर काँवरिया पैदल बाबाधाम पहुँचते हैं. रास्ते भर इनकी सेवा करने के लिए जगह जगह शिविर का आयोजन किया जाता है. इसका लाभ काँवरिया उठाते हैं.
वहीं काँवरिया पथ के बाद मंदिर तक लगने वाली कतार में काँवरियों को फलाहार, पानी,शरबत स्थानीय लोगों द्वारा मुहैया कराई जाती है. सेवा भाव से भोले के भक्तों की सेवा हर वर्ग और उम्र के लोग करते हैं. लेकिन बच्चों के बीच सेवा करने का जो भाव देवघर में इन दिनों देखने को मिलता है उसकी बात ही अलग है. तीन चार साल के मासूम बड़े उत्साह से अपने परिवार के साथ कांवरियों के बीच फल एवं पानी का वितरण कर रहे हैं. इन बच्चों से काँवरिया बड़े प्यार से फल और पानी ग्रहण भी कर रहे हैं. बच्चों के हाथ से कांवरिया जब उनसे जैसे ही लेते हैं. बच्चे की खुशियों का ठिकाना नहीं रहता. वाकई नि:स्वार्थ भाव से की जा रही सेवा का फल अवश्य ही भोलेदानी सभी को देंगे.