सुप्रसिद्ध सोनपुर मेला फिर से गुलजार : थिएटर में लौटी बहार, भोजपुरी गानों पर ठुमके लगे बेशुमार

Edited By:  |
bhojpuri ganon par thirki theatre ki ladkiya, suprasiddh sonpur mela fir se guljar bhojpuri ganon par thirki theatre ki ladkiya, suprasiddh sonpur mela fir se guljar

पटना : सुप्रसिद्ध सोनपुर मेले को एक बार फिर संचालित कर दिया गया है। व्यापारी और कारोबारी के विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने सात दिनों का लाइसेंस थिएटर संचालक को दिया है। जिसके बाद पूरे मेले में को एक बार फिर शुरु कर दिया है। मेला शुरू होते ही दूर-दराज से घूमने आए लोगों के चेहरे खिल गए।

जानकारी मिल रही है कि थिएटर संचालकों को पहले दो दिन की लाइसेंस दी जाती थी और समय रहते उन्हें रिन्यूअल करवाना पड़ता था लेकिन इस बार जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर के द्वारा 7 दोनों का लाइसेंस दिया गया है। बताया जा रहा है कि छठे दिन पूरे होने पर पुनः आकर रिनुअल करवाना होगा। बताया जा रहा कि, लाइसेंस सुरक्षा मानक को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। ट्रैफिक को देखते हुए ड्रॉप गेट को हटाने का निर्देश भी दिया गया है।

बता दें कि एशिया के प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में थिएटर चलाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण सोनपुर वासियों ने थिएटर संचालक के साथ मिलकर पूरे सोनपुर मेला को बंद करवा दिया था। थिएटर चलाने की अनुमति नहीं मिलने लोगों में काफी नाराजगी थी। इस वजह से सोनपुर मेला में सरकारी प्रदर्शनी स्टॉल को छोड़कर सभी स्टॉल को बंद करवा दिया गया था। सोनपुर मेला के अधिकांश बाजार और दुकान बन पड़े थे।

वहीं मेला बंद कराने से सोनपुर मेला घूमने आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मेला घूमने आए लोग अपने बच्चों के साथ इधर-उधर भटकते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन एक बार फिर मेला को पुनः शुरु कर दिया गया है।