भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में मिलन समारोह : प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दूसरे दलों के कई नेताओं को पार्टी में किया शामिल

Edited By:  |
Reported By:
bhajpa pradesh karyalaya ranchi mai milan samaroh bhajpa pradesh karyalaya ranchi mai milan samaroh

रांची: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय रांची में गुरुवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस नेता चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए

बता दें कि ये सभी लोग सरायकेला खरसावां से आए थे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हम विपक्षी पार्टी में हैं और हम संघर्ष कर रहे हैं. हमारे संघर्ष के साथी बना रहे हैं, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. आने वाले दिनों में हम विधानसभा के चुनाव में जीतेंगे. वहीं चंपाई सोरेन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सहानुभूति उनके साथ है. अब फैसला उनको लेना है कि वह संगठन बनाएंगे या किसी पार्टी को ज्वाइन करेंगे. वहीं कांग्रेस पार्टी में लगभग एक दशक का समय देने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले नेताओं ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतीश और सिद्धांतों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा सा समुद्र है. इसमें मेरा भी छोटा सा प्रयास होगा जिसमें की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे और आने वाले चुनाव में सरायकेला में भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी, यह हम सुनिश्चित करते हैं.