20 दिन में 6 MURDER : भागलपुर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल...
भागलपुर-हाल के दिनों में भागलपुर जिले में आपराधिक घटनाओं में बढोतरी हुई है. एक तरफ प्रशासन जहां अपने काम के प्रति सजग व मुस्तैद रहने का दावा करती है वहीं दूसरी तरफ भागलपुर जिले में पिछले 20 दिन में 6 बड़ी हत्या की घटना हुई है.पुलिस एक घटना का उद्भेदन नहीं कर पाती है कि अपराधी दूसरे घटना को अंजाम दे देता है..पिछले 20 दिन की बैत करें तो 31 अगस्त को हरिओ पंचायत के सचिव संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई.1 सितंबर को गौराडीह में अंजू देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.4 सितंबर को बरारी संतनगर में निगम कर्मी गौतम मल्ली की हत्या की गई,8 सितंबर को निकेतन अपार्टमेंट में गार्ड की हत्या कर दी गई, 14 सितंबर को सिल्क कारोबारी मोहम्मद अफजाल की गोली मारकर हत्या की गई फिर कुतुबगंज के अमरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या की गई.इसके साथ लूट छिनतई की भी कई घटनाएं हुई है.
सबसे ताजा मामला बबररगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज क्षेत्र का है, कुतुबगंज के रहने वाले अमरेंद्र सिंह का अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक अमरिंदर सिंह जमीन का व्यवसाय से जुड़े थे.उनके बेटे मानस सिंह ने कई जान-पहचान के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.मानस की मानें तो हत्या की आशंका को लेकर उन्हौने पुलिस ने सुरक्षा को लेकर आवेदन दिया था.जिसमें साफ तौर पर लिखा था कि मैं जमीन का कारोबार करता हूं जिसमें करकु यादव एवं उनके अन्य साथी मेरे से हर जमीन का रंगदारी तौर पर पैसे का डिमांड किया करता है और नहीं देने पर मुझे बार-बार जान से मार देने की धमकी देता है मुझे सुरक्षा दी जाए,पर पुलिस ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जिसके बाद उनलोगों ने उनके पिता की गोली मार हत्या कर दी.
इस हत्या को लेकर भागलपुर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है जैसे ही कुछ सुराग मिलता है अपराधियों को गिरफ्त में लेकर उस पर कार्रवाई की जाएगी।