भागलपुर में दो पक्षों में भारी बवाल : जमीन विवाद में खूब चले लाठी डंडे, एक महिला जख्मी

Edited By:  |
Reported By:
Bhagalpur me do pakshon me bhari bawaal Bhagalpur me do pakshon me bhari bawaal

भागलपुर : खबर है भागलपुर से जहां जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच भारी बवाल हो गया । दोनो ओर से जमकर लाठी और डंडे चलें ।

पूरा मामला भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर बिंदटोली गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। देखते ही देखते हाथापाई इतना हिंसक हो गया कि एक पक्ष के ओर से एक युवक ने एक महिला के सिर पर बांस से जोरदार हमला कर दिया। प्रहार होते ही महिला बेसुध होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ी।

घायल महिला की पहचान संगीता देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने पीड़िता को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के परिजनों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है।