भागलपुर में बम ब्लास्ट : पोटली को आम समझ कर खेल रहे थे बच्चे, तभी जोरदार धमाका से दहला इलाका

Edited By:  |
BHAGALPUR ME BAM DHAMAKA, 2 BACHCHE BURI TARAH GHAYAL  BHAGALPUR ME BAM DHAMAKA, 2 BACHCHE BURI TARAH GHAYAL

भागलपुर : सनसनीखेज मामला सामने आया है बिहार के भागलपुर से जहां जोरदार धमाके से पूरा इलाका थर्रा उठा। बताया जा रहा है कि बम फटने से दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। जिन्हे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।


मामला भागलपुर नाथनगर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां बताया जा रहा है कि मनोहरपुर के नीसंवय पंचायत में एक बगीचे में दो बच्चे बालवीर और यीशु आम चुने गए थे। उसी दौरान बगीचे में जमीन पर पड़ी एक पोटली को उन बच्चों ने उठाया तभी एक जोरदार आवाज हुआ और दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। बच्चों की पहचान नितंब पंचायत के धर्मेंद्र मोदी के पुत्र के रूप में हुई है।

वहीँ दोनों घायल बच्चों का इलाज मायागंज अस्पताल में कराया जा रहा है। हालांकि घटना की वजह अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है।

आर्यन की रिपोर्ट