दर्दनाक हादसा : बेनीपट्टी में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, घटना से सनसनी
मधुबनी : बड़ी खबर मधुबनी से है जहां जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री गांव स्थित बाणेश्वर स्थान के पास बाण गंगा तालाब में स्नान करने गए 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई.
जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री गांव गांव के कुछ बच्चे स्नान करने के लिए तालाब गए थे. इसी दौरान बच्चे डूबने लगे जिसे पास के ही स्कूल के शिक्षक व ग्रामीण ने देखा तो हल्ला मचाया. वहीं शिक्षक और ग्रामीण ने तालाब में कूद कर बच्चे को बचाने में लग गये. ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई. सभी ने सामूहिक प्रयास से तीनों बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें दो बेसुध था जबकि एक की हालत ठीक थी. बेसुध दो बच्चे सहोदर भाई थे जो कि बर्री गांव के वार्ड 7 निवासी विपिन मिश्रा के पुत्र शिवम मिश्रा 13 वर्ष व आयुष मिश्रा 12 वर्ष के थे. घटना के बाद दोनों को ऑटो से बेनीपट्टी के अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने काफी मशक्कत की लेकिन बच्चे की सांसे वापस नहीं आ सकी. मौके पर मौजूद डॉ. विकास हरिनंदन ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल लाने से पहले ही दोनों बच्चे की सांसे थम चुकी थी.
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा एक्टिव नजर आया. बीडीओ महेश्वर पंडित घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए उक्त तालाब में गोताखोरों से तालाब की तलाशी करवाई कि कहीं कोई और बच्चा तालाब में ना हो. इधर बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष शिवशरण साह भी दल बल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. मृतक बच्चों के पिता विपिन मिश्रा दिल्ली में नौकरी करते हैं. विपिन मिश्रा की दो शादी हुई थी, जिसमें पहले पत्नी से दो पुत्र थे जिनकी आज मौत हो गई. उनकी पहली पत्नी का भी निधन हो चुका है. दूसरी पत्नी से एक पुत्री हैं.





