BIHAR NEWS : बेगूसराय में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवक नदी में डूबे, एक का शव बरामद दूसरे की तलाश जारी

Edited By:  |
bihar news bihar news

बेगूसराय:जिले में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में नाव पलटने से दो युवक की डूबने से मौत हो गई है. काफी मशक्कत के बाद एक युवक का शव बरामद किया गया है. जबकि, दूसरी की तलाश अभी भी जारी है. यह घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के तारा गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी के रामघाट की है.

बूढ़ी गंडक नदी में पलटा नाव

मृतकों की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 10 निवासी आदित्य कुमार और फफौत गांव के कृष्ण कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि तारा बरियारपुर गांव के एक स्कूल में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के लिए स्कूल के सभी छात्र छात्राएं बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे रामघाट में गए हुए थे. जहां पांच से छह की संख्या में युवकों ने नाव पर मूर्ति चढ़ाकर उसे नदी की बीच धारा में ले गये. नाव से प्रतिमा को पानी में पलटने के दौरान नाव भी पलट गया जिसके बाद सभी युवक नदी में डूबने लगे. हालांकि, कुछ युवक तैरकर जान बचा ली. लेकिन, कृष्ण कुमार गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसके चिल्लाने पर दूसरा युवक आदित्य कुमार उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगाया. इस हादसे में दोनों ही युवक की डूबने से जान चली गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस औरगोताखोरों

नाव पलट जाने की सूचना मिलते ही खोदावंनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. इस नाव हादसा की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी और नदी में डूबे युवकों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई. खोजबीन के दौरान कृष्ण कुमार का शव बरामद कर लिया गया है लेकिन, आदित्य कुमार की तलाश आज दूसरे दिन भी जारी है.