2026 के पहले 'मन की बात' : पीएम मोदी ने बताया मतदाता का महत्व,कहा-भारत की असली ताकत है जन-संकल्प

Edited By:  |
2026 ke pehle mn ki baat 2026 ke pehle mn ki baat

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने साल के पहलेमन की बात कार्यक्रमको संबोधित किया. देशवासियों से अपने विचार साझा किए.पीएम मोदी नेमन की बातके130वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम ने देशवासियों से कहा कि सबसे पहले कहा कि भारत के लोग बेहद इनोवेटिव हैं और समस्याओं का समाधान खुद ढूंढ लेते हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थानीय लोगों द्वारा की गई पर्यावरण संरक्षण की सफल पहलों का जिक्र कर जन-भागीदारी की ताकत पर जोर दिया.

मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज'राष्ट्रीय मतदाता दिवस'है. मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा होता है.'राष्ट्रीय मतदाता दिवस'के अवसर पर देशवासियों से आह्वान किया है कि पहली बार मतदाता बनने पर उसे उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे उत्सव मनाए जाने से वोटिंग के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी. कहा कि 26जनवरी को हम सभी'गणतंत्र दिवस'का पर्व मनाएंगे. इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था.26जनवरी का ये दिन हमें अपने संविधान निर्माताओं को नमन करने का अवसर देता है. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े रहने वाले लोगों की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि देश में चुनावी प्रक्रिया से जुड़े लोग लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने के लिए जमीनी स्तर पर काम करते हैं.

तमसा नदी के पुनरुद्धार की कहानी का जिक्र

पीएम मोदी ने तमसा नदी के पुनरुद्धार की कहानी भी सुनाई. उन्होंने कहा कि अयोध्या से निकलकर गंगा में मिलने वाली तमसा नदी कभी स्थानीय लोगों के जीवन की धुरी थी. प्रदूषण के कारण इसकी धारा रुक गई थी. लेकिन,आजमगढ़ के लोगों ने एकजुट होकर नदी की सफाई अभियान चलाया,किनारों पर पेड़ लगाए और नदी को नया जीवन दिया. इसी तरह,आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में लंबे समय से सूखे की समस्या थी. यहां'अनंत निरु संकल्प प्रोजेक्ट'के तहत स्थानीय लोगों ने करीब10जलाशयों को साफ किया और पुनर्जीवित किया. उन्होंने कहा कि इससे न केवल जल संरक्षण हुआ,बल्कि ग्रीन कवर भी बढ़ा और पूरा इकोसिस्टम निखर उठा.

पर्यावरण संरक्षण में जन-भागीदारीमहत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आजमगढ़ हो या अनंतपुर,ये देखकर खुशी होती है कि लोग एकजुट होकर संकल्प लेते हैं. यही हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने जोर दिया कि ऐसी छोटी-छोटी पहलें बड़े बदलाव लाती हैं और पर्यावरण संरक्षण में जन-भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है. यही हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है.