बेतिया SBI मेनब्रांच में हुआ बड़ा हादसा : सुरक्षा गार्ड्स की ड्यूटी चेंज के दौरान चली गोली, दो जवान बुरी तरह जख्मी
बेतिया :जिले के भारतीय स्टेट बैंक के मेनब्रांच में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां गोली चलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।
गोली चलने के बाद मचा हड़कंप
दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच की सुरक्षा में लगे गार्ड की लापरवाही से ये बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक की सुरक्षा में लगे बिहार गृह रक्षा वाहिनी के गार्ड की ड्यूटी चेंज हो रही थी. गार्ड राइफल की अदला-बदली कर रहे थे, तभी चेक करने के दौरान गोली चल गई, जिसमें दो लोग जख्मी हो गये।
दो जवान बुरी तरह जख्मी
घायल सुरक्षा गार्ड में दीनबंधु यादव भी हैं, जिनकी उम्र 48 साल है। वे पंडरिया गांव के रहने वाले हैं। वहीं, दूसरे गार्ड का नाम सुरेश साह है, जो 47 साल के हैं और मझौलिया के रहने वाले हैं। दोनों जवानों के घुटने और पैर में गोली लगी है। फिलहाल दोनों का इलाज GMCH बेतिया में जारी है।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
फिलहाल इस पूरी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राइफल को चेक कर सुपुर्द करने के दौरान एक गोली फंस गई थी और फायर हो गया। इस संबंध में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा अमन कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना हुई है, जिसमें कन्हैया सिंह के रायफल से गोली चली और फिर दीनबंधु यादव और सुरेश साह के पैर में लगी है। फिलहाल कारतूस को जब्त कर जांच के लिए भेजा जा रहा है और पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।