बेतिया में फुटबॉलर की निर्मम हत्या : झगड़ा छुड़ाने पहुंचा था शख्स, तभी होने लगी चाकूबाजी
बेतिया : खबर है बेतिया से जहां मारपीट के दौरान एक 20 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र निवासी शाहिद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किसी दूसरे की लड़ाई देख यह युवक झगड़ा झंझट सुलझाने की कोशिश कर रहा था तभी किसी ने उसपर चाकू से जानलेवा वार कर दिया।
मामला बेतिया के कालीबाग ओपी क्षेत्र के छावनी का बताया जा रहा है जहां गांव के ही कुछ युवको का छावनी में विवाद हो गया था और शाहिद झगड़ा छुड़ाने पहुंचा था इसी बीच शाहिद के साथ भी मारपीट करते हुए दिलदार नाम के व्यक्ति ने उसे चाकू मार दिया।आनन फानन में उसे जीएमसीएच लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शाहिद पढ़ाई के साथ साथ फुटबॉल का भी खिलाड़ी था और जिला के सबसे बड़े क्लब में शामिल था।