बेगूसराय में मोबाइल झपट्टामार का आतंक : राह चलती युवती से छीना हैंडसेट, CCTV फुटेज वायरल
बेगूसराय : खबर है बेगूसराय से जहां राह चलती एक युवती का मोबाइल बाइक सवार दो बदमाशों ने छीन लिया। युवती ने अपना मोबाइल इतना कस कर पकड़ रखा था कि झपटमारों के साथ वह भी करीब 200 मीटर तक घसीटती रही। हालांकि बदमाश मोबाइल लेकर भागने में कामयाब रहे। वहीँ इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लड़की के साहसिक कार्य की चर्चा आम लोगों के साथ पुलिस प्रशासन में भी हो रही है और एसपी ने लड़की के इस कार्य के लिए पुरस्कृत करने की बात कही है।
मामला नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक का बताया जा रहा है जहां अपराधियों ने मॉल में काम कर घर लौटने के दौरान एक लड़की से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया । इतना ही नहीं जब लड़की ने अपने मोबाइल को बचाने का प्रयास किया तो बाइक सवार अपराधियों के द्वारा उसके साथ मारपीट भी की गई।
पीड़ित लड़की नगर थाना क्षेत्र के हर्रख निवासी उमाशंकर की पुत्री के साथ यह वारदात की गई है। सीरी कुमारी ने बताया कि वह दीपशिखा रोड स्थित एक मॉल में काम करती है और शुक्रवार की रात के तकरीबन 8:30 बजे हुआ काम खत्म होने के बाद वापस अपने घर जा रही थी इसी क्रम में एक ही बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसका पीछा किया और मोबाइल को झपट लिया। मोबाइल बचाने के लिए लड़की बाइक सवार अपराधियों के पीछे काफी दूर तक की और बदमाशों को पकड़े करीब दो सौ मीटर तक घिसटती रही जिसके बाद बदमाशों ने उसे मारपीट कर धक्का देकर मोबाइल लेकर फरार हो गया। आप सीसीटीवी फुटेज में तस्वीरों में देख सकते हैं कि बाइक सवार अपराधियों ने सड़क से जा रही सीमा से मोबाइल झपट रहा है जिसके सीमा बाईक सवार में लटक बहुत दूर तक घसीटाते रही फिर बदमाशों ने मारपीट कर धक्का देकर गिरा दिया।
वहीँ पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वहां पुलिस की गाड़ी भी खरी थी लेकिन पुलिस के द्वारा अपराधियों को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया गया और जब अपराधी मौके से फरार हो गए तब पुलिस के द्वारा उससे पूछताछ की जाने लगी। फिलहाल सीरी कुमारी ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध नगर थाने में लिखित शिकायत की है । एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि एक बहादुर लड़की बदमाशों से जूझ रही है इसी को लेकर लड़की को सम्मानित किया जाएगा।