बेदाग़ कौन ? नीतीश या राहुल... : इंडिया गठबंधन में हड़कंप, जानें क्या है मामला


पटना : खबर है सत्ता के गलियारे से जहां इन दिनों नीतीश कुमार और राहुल गांधी में बेदाग़ कौन ? इसको लेकर बयानबाजी सुर्खियां बटोर रही है। वहीं मामला सामने आते ही कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि JDU नेताओं को लगता है की नीतीश कुमार की छवि सबसे बेदाग है तो उन्हें बताना चाहिए की इण्डिया गठबंधन में दागी और भ्रष्टाचारी की छवि किसकी है।
नीतीश बेदाग तो कांग्रेस को लगी मिर्ची
दरअसल बीते दिनों ही JDU में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय चौधरी ने कहा था कि नीतीश कुमार को पूरे देश का सबसे बेदाग, ईमानदार और ऊंची छवि का नेता बताया था। इसी छवि के कारण नीतीश कुमार का ED सीबीआई और IT कुछ नहीं बिगाड़ पाती। बस इसी बयान ने अब तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने विजय चौधरी के इस बयान पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की छवि अच्छी है ये सभी जानते हैं लेकिन JDU नेताओं को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। इसके गलत भाव निकल सकते हैं। ऐसे बयान BJP की तरफ से आते रहते हैं की इण्डिया गठबंधन के सभी नेता भ्रष्टाचारी हैं।
आगे उन्होंने कहा कि JDU नेताओं को लगता है की नीतीश कुमार की छवि सबसे बेदाग है तो उन्हें बताना चाहिए की इण्डिया गठबंधन में दागी और भ्रष्टाचारी की छवि किसकी है। सभी जानते हैं ED विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही। सोनियागांधी, राहुल गाँधी को भी बैठाया था नतीजा क्या निकला वो सबको मालूम है।
नीतीश हैं PM मटेरियल, इस पर कोई सवाल नहीं
वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रेम चंद्र मिश्रा ने किस संदर्भ में बयान दिया ये मुझे नहीं मालूम। विजय चौधरी ने बस इतना कहा की नीतीश कुमार की पारदर्शिता सुचिता पर सवाल नहीं। नीतीश कुमार PM मटेरियल हैं इस पर कोई सवाल नहीं। केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जो काम किया वो अभूतपूर्व है। इण्डिया गठबंधन के लोग बैठकर PM उम्मीदवार का चयन कर लेंगे।
नीतीश की छवि बेदाग इसमें कोई दो राय नहीं
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने भी प्रतिक्रया देते हुए बताया कि CM नीतीश कुमार का राजनीतिक सफ़र सभी जानते हैं। छवि नीतीश कुमार की बेदाग है इसमें कोई दो राय नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बयान से पल्ला झाड़ते नजर आए।
इण्डिया गठबंधन में एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास
वहीं BJP प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार की छवि बेदाग है इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन इण्डिया गठबंधन में एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास चल रहा है। सभी दागियो ने मिलकर नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनने दिया। वैसे भी नीतीश कुमार सभी दागियो के संरक्षक इण्डिया गठबंधन में बन गए हैं। उन्होंने कहा कि दागियो को संरक्षण देने वाला भी उतना ही बड़ा दोषी माना जाता है जितना बड़ा दोषी कोई दागी होता है।