BDO, CO और थानाध्यक्ष बने बंधक : 8 घंटे बाद SDO ने कराया मुक्त, जानें पूरा मामला
वैशाली : खबर है वैशाली जिले से जहां BDO CO और थानाध्यक्ष को ग्रामीणों ने 8 घंटे तक बंधक बनाये रखा। मामले की जानकारी मिलते ही पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल आग से जलकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत के एक सप्ताह बाद ये सभी अधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। आख़िरकार SDO के आश्वासन पर मामला शांत हुआ और ग्रामीणों ने सभी को मुक्त किया।
मामला वैशाली जिले के कटहरा ओपी क्षेत्र के हिदायतपुर चकहाजी गांव का है जहां बीते 28 सितंबर को गैस सिलेंडर की आग से झुलसने के कारण एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। घटना के 1 सप्ताह बाद BDO, CO और थानाध्यक्ष पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। जिसपर आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया।
वहीँ जानकारी के 8 घंटे बाद पहुंचे एसडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने तीनों पदाधिकारी को छोड़ा। इस दौरान तत्काल मुआवजा के तौर पर एसडीओ ने 60 हजार रुपए भी पीड़ित परिजनों को दिया। आपको बता दें कि इस हादसे में 5 लोग बुरी तरीके से झुलस गए थे। जिसमे 3 की मौत हो गई और 2 अभी भी जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहे है।