बरौनी मेंं पहली बार क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन : 9 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ी हुए शामिल

Edited By:  |
BARAUNI ME CROSS COUNTRY DAUD ME 200 KHILARI HUE SAMIL BARAUNI ME CROSS COUNTRY DAUD ME 200 KHILARI HUE SAMIL

9 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

बेगूसराय जिला के बरौनी स्थित आरकेसी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में 9 किलोमीटर क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें 200 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए।गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता केै बारे में जानकारी देते हुए संयोजक सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बरौनी में पहली बार क्रॉस कंट्री का आयोजन जिला एथलेटिक संघ बेगूसराय तथा तिथि चैप्टर बेगूसराय तथा नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी के संयुक्त तत्वधान में कराया गया। आयोजन का विधिवत उद्घाटन तेघड़ा विधायक श्री राम रतन सिंह बिने किया और इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय, नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बाबू साहेब जिला एथलेटिक संघ के सचिव दीपक कुमार समेत कई अन्य खिलाड़ी शामिल हुए।

खिलाड़ियों की डोर आरकेसी हाई स्कूल से प्रारंभ होते हुए एपीएसएम कॉलेज से फल मंडी फुलवरिया बस स्टैंड से डायरी सड़क रोड मालती मोड़ से मुड़कर मालती गांव तरवारा गुमटी से पुणे एपीएसएम कॉलेज होकर आरकेसी खेल मैदान में समाप्त हुई पूरे दौर में 4 चेकपोस्ट बनाया गया था।इस प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी भी काफी उत्साहित नजर आये।


Copy