कैमूर में आसमानी बिजली का कहर : वज्रपात की चपेट में आने से 3 महिलाओं की मौत, 5 झुलसे

Edited By:  |
kaimur mai aasmani bijlee ka kahar kaimur mai aasmani bijlee ka kahar

कैमूर: बड़ी खबर बिहार के कैमूर से है जहां जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के दनियालपुर कुरईगांव में खेत में सोहनी करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 5 अन्य झुलस गये. घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर अग्रेतर कार्रवाई में लग गई.