बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता : DC ने कहा, सरकार द्वारा बाल विवाह रोकने को लेकर किये जा रहे कई कार्यक्रम

Edited By:  |
Reported By:
bal vivah mukta bharat abhiyaan ke tahat  bal vivah mukta bharat abhiyaan ke tahat

धनबाद : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत धनबाद उपायुक्त कार्यालय में आम लोगों को जागरुक करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन समेत जिले के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया. हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से लोगों को बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरुक किया गया.


इस मौके पर डीसी वरुण रंजन ने कहा कि सरकार के द्वारा बाल विवाह को रोकने को लेकर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. बच्चियों को शिक्षित बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है. ताकी बच्चियां पढ़ लिख कर अपना बेहतर भविष्य बना सके. उन्होंने धनबाद के माता पिता से भी अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह की वजह से क्ई परेशानियां होती है. इसलिए इस पर रोक लगायें और अपने बेटियों को शिक्षित बनायें. अठारह वर्ष के बाद ही विवाह के लिए सोचें जिससे आपकी बच्चियों का भविष्य उज्ज्वल हो.