बहुचर्चित रेबिका हत्याकांड मामला : बोरियो पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी मैनुल हक अंसारी को दिल्ली से किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
bahucharchit rebika hatyakand maamala bahucharchit rebika hatyakand maamala

साहेबगंज : बड़ी खबर साहेबगंज से जहां विगत 17 दिसंबर 2022 को हुई रेबिका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना के बाद रेबिका हत्याकांड का मामला न सिर्फ झारखंड में बल्कि देश में भी चर्चा का विषय बन गया था. इस घटना में शामिल फरार चल रहे मुख्य आरोपी मैनुल हक अंसारी को बोरियो पुलिस ने दिल्ली से अरेस्ट किया है. घटना में संलिप्त बताए गए 10 आरोपियों की गिरफ्तारी घटना के 5 दिन के अंदर ही बोरियो पुलिस ने कर ली थी. लेकिन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई संगठन एवं मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा द्वारा आंदोलन किया गया था.

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान के नेतृत्व में एस आई निरंजन कच्छप व पुलिस जवान सुनील शर्मा एवं वीरेंद्र कुमार भोक्ता की टीम ने मैनुल हक को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. एसपी ने कहा कि इन लोगों ने बढ़िया काम किया है. ये लोग बधाई के पात्र हैं. टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. घटना 17 दिसंबर 2022 की संध्या से शुरू हई जब बोरियो थाना में एक महिला रेबिका पहाड़िंन निवासी गोंडा पहाड़ के गुमशुदगी के संबंध में उसकी सास मरियम निशा ने सूचना दी थी. गुमशुदगी के आवेदन देने के कुछ घंटे के बाद ही छानबीन के क्रम में बोरियो

संथाली मोमिन टोला के पास से एक महिला का15-20टुकड़ों में क्षत-विक्षित मानव अंग बोरियो पुलिस ने बरामद किया था. मामले में बोरियो थाना कांड संख्या320/22दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. अब तक ये बात सामने आई कि रेबिका की हत्या सुनियोजित तरीके से उसके पति दिलदार अंसारी एवं उसके परिवार के सदस्यों व दिलदार अंसारी के मामा मैनुल हक़ अंसारी व गांव के ही मैनुल हक़ मोमिन ने कर दी थी. पहचान व साक्ष्य छुपाने की नीयत से लाश को कई टुकड़ों में करके फेंक दिया गया. जिसमें20मानव अंग बरामद हुए थे. बाद में एक तालाब से महिला का एक सिर भी बरामद हुआ था. बताया गया था कि सिर की शिनाख्त मृत रेबिका के सिर के रूप में की हुई है.

अनुसंधान के दौरान अब तक मुस्तकीम अंसारी,दिलदार अंसारी,मरियम निशा,सरैसा खातून,गुलेरा खातून,महताब अंसारी,आमिर अंसारी,मैनुल हक मोमिन,शहर बानो,जरीना बीबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है. सभी के विरुद्ध आरोप पत्र भी समर्पित किया जा चुका है. इस कांड के फरार मुख्य आरोपी मैनुल अंसारी की गिरफ्तारी के लिए बोरियो पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. मैनुल अंसारी का आपराधिक इतिहास भी रहा है. उसके खिलाफ बोरियो थाना कांड संख्या215/92व संगम विहार दिल्ली कांड संख्या548/ 14दर्ज है.