बाघमारा में भी रेल चक्का जाम आंदोलन जारी : कुड़मी समाज के लोग अपनी मांग को लेकर सुभाषचंद्र बोस जंक्शन पर कर रहे प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
baghmara mai bhi rail chakka jaam aandolan jaari baghmara mai bhi rail chakka jaam aandolan jaari

बाघमारा : खबर है बाघमारा की जहां कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलनकारी लोगों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन स्थित रेलवे ट्रैक पर आकर बैठ गये. हालांकि बड़ी संख्या में वहां तैनात पुलिस बल ने सभी को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन आंदोलनकारियों ने पुलिस बल को धकेलते हुए प्लेटफॉर्म तक आ पहुंचे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन में जुट गये हैं.



बता दें कि कुड़मी संगठन के हजारों महिला और पुरुष आंदोलनकारियों ने आदिवासी जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन पर जुलूस के रूप में पहुंच चुके हैं. भारी संख्या में पुलिस बल आंदोलनकारियों को रेलवे ट्रैक में रोकने में असफल रही है. पुलिस बल को धकेलते हुए प्लेटफार्म तक आंदोलनकारी पहुंच गये. नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन के प्लेटफॉर्म नम्बर 2 से लेकर 4 तक के रेल ट्रैक को जाम कर दिया गया है.


रेल चक्का जाम के कारण गोमो-बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन रुकी हुई है. अप और डाउन सभी लाइन बाधित हो गया है.


Copy