बड़ी उपलब्धि : जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को मिला एनएबीएच सर्टिफिकेट

Edited By:  |
Reported By:
badi uplabdhi badi uplabdhi

धनबाद : धनबाद जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स (एनएबीएच) के सर्टिफिकेट की सफलता प्राप्त की है.

जेपी हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रदीप मंडल ने कहा कि इस उपलब्धि के बाद ऐसा लगने लगा है कि जिन उद्देश्यों के साथ हॉस्पिटल की नींव रखी गई थी, वो अब पूर्ण होते दिखाई दे रही है.

अस्पताल के प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने बताया किक्षेत्र में गंभीर और जटिल रोगों के इलाज के लिए जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की स्थापना की गई थी. यह अस्पताल इलाके का पहला अस्पताल है, जिसे यह सर्टिफिकेट मिला है. आज इस मुकाम पर अपनी स्व.माता जी के आशीर्वाद व लोगों के विश्वास के कारण पहुंच सके हैं. इस अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. इसमें आयुष्मान कार्ड से कई मरीजों की उपचार की सुविधा दी गई. साथ ही कई गंभीर रोगियों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया. यहां मरीजों की सुरक्षा,उनका अच्छे से ख्याल रखा जाता है. प्रत्येक सुविधा दी जाती है.

उन्होंने बताया कि इस सर्टिफिकेट को पाने के लिए अस्पताल को कई मापदंडों पर खड़ा उतरना होता है.