बड़ी सफलता : गुमला पुलिस ने ट्रक चोरी मामले में 4 लोगों को किया अरेस्ट
गुमला : बड़ी खबर गुमला से जहां ट्रक चोरी करने के मामले में पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. 11 अगस्त को सिसई रोड स्थित संत इग्नासियुस स्कूल के पास ट्रक चोरी हो गई थी. मामले में गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.
बताया जा रहा है कि गुमला पुलिस ने खड़ी ट्रक को चोरी करने के मामले में 4 आरोपी युवकों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बैंक मुहल्ला नगड़ी रांची के रहनेवाले फैजल अनीश उर्फ सोनू, इमरान अंसारी उर्फ भोलू, पिस्का नगड़ी रांची निवासी अकमल अंसारी एवं करकरी नरकोपी थाना निवासी चंद्रदीप सिंह शामिल है.
मामले में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने गुमला थाना परिसर में प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि 11 अगस्त को सिसई रोड स्थित संत इग्नासियुस स्कूल के पास 14 चक्का ट्रक चोरी हो गई थी. इसको लेकर गुमला थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई थी. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा छापेमारी टीम का गठन किया गया था. छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्तचर के माध्यम से चोरी गये ट्रक 12 अगस्त को कांके रोड स्थित आईटीबीपी कैंप के समीप पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया गया. छापेमारी दल के लगातार प्रयास व तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से फैजल अनीश, इमरान अंसारी, को नगड़ी स्थित रिंग रोड के रैनबो होटल से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर अकमल अंसारी व चंद्रदीप सिंह को रांची के ओरमांझी टोल टैक्स से गिरफ्तार किया गया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुअनि दीपक कुमार रौशन, पुअनि विवेक चौधरी, पुअनि नितेश कुमार मिश्रा, पुअनि इंद्रजीत कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.